हरदोई (जनमत):- -हरदोई में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों व मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 4 बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया है इनके पास से 30 लाख के करीब की स्मैक बरामद की है इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हरदोई में पुलिस अधीक्षक हरदोई के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद सीतापुर में हुयी घटना के बाद चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत एसओजी, स्वाट व सर्विलांस व कोतवाली शहर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 4 शातिर आरोपियों को तीस लाख रुपये की कीमत की 305 ग्राम स्मैक सहित एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि एसओजी, स्वाट व सर्विलांस व कोतवाली शहर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन व अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग में एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्ति पीडब्ल्यूडी तिराहे की ओर से तेजी से जिंदपीर चौराहे की तरफ आते दिखायी दिये, पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल सवार द्वारा मोटरसाइकिल को मोडकर तेजी से भागने की कोशिश करने पर मोटरसाइकिल स्लिप होकर गिर गयी।
पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्तियों को जिंदपीर चौराहे पर जिंदपीर बाबा की मजार के पास से पकड लिया गया पकड़े गये व्यक्तियों से नाम व पता पूछने पर व्यक्तियों ने अपना नाम जीसान पुत्र जाकिर अली निवासी मो0 खुरमुली थाना पिहानी,मौसीम पुत्र बाबू निवासी ग्राम बरबर थाना पसगवां जनपद खीरी,नसीब पुत्र नसीर निवासी मो0 नागर थाना पिहानी बताया गया पुलिस टीम द्वारा पकडें गये व्यक्तियों से कडाई से भागने का कारण पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम तीनों लोगों ने मोटरसाइकिल के टूल बॉक्स में नाजायज स्मैक छिपा रखी है पुलिस टीम द्वारा जामातलाशी ली गयी तो मोटरसाइकिल के टूल बॉक्स में रखी एक सफेद पॉलीथीन से करीब 265 ग्राम स्मैक बरामद कर उनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वही राजा वकास वाली गली से चौथे आरोपी मून उस्मानी पुत्र अनीस निवासी मोमिनाबाद थाना कोतवाली शहर हरदोई के पास से 40 ग्राम इसमें एक बरामद कर गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है|