40 दिन के अन्दर सात बार सांप के काटने का स्वास्थ्य टीम ने किया चौकाने वाला खुलासा

UP Special News

फतेहपुर (जनमत):-  उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर में युवक को 40 दिन के अन्दर एक नहीं दो नहीं सात बार काटा लेकिन अब भी वह जीवित है साथ ही स्वस्थ्य भी है 7 बार सांप काटने का मामला जिले सहित प्रदेश में हवा की तरफ फ़ैल गया है | लगातार हो रही इस अकल्पनीय घटना के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर तीन सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया और  तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद तीन सदस्यीय मेडिकल टीम ने चौकाने वाला खुलासा किया है जिसकी सीएमओ ने जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है।जांच रिपोर्ट में एक बार सांप काटने की पुष्टि करते हुए विकास को स्नेक फोबिया होने की बात सामने आई है और स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उनके परिवारीजनों से बात कर साईकेटरिक डॉक्टर या मानसिक रोग विशेषज्ञ से इनका इलाज कराना सुनिश्चित कराया जाएगा।

आपको बता दें कि सर्पदंश से पीड़ित 24 वर्षीय विकास द्विवेदी मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव का रहने वाला है, जिसे 40 दिनों के अंदर सांप ने सातवीं बार सांप ने काटा था,हर बार सांप के काटने उसे खतरे का आभास भी हो जाता था और उसे शनिवार और रविवार के दिन ही उसे सांप ने काटा लेकिन इस बार सांप ने चाचा के घर पर रहते हुए गुरुवार की शाम को काट लिया, जिसके बाद परिजनों ने विकास की हालत नाजुक देखते हुए शहर के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया था जहां दूसरे दिन डॉक्टर ने हालत में सुधार देखते हुए उसे डिस्चार्ज कर दिया है। परिजन लगातार इस अल्कल्पनीय घटना से खासा परेशान और भयभीत है और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे थे ।

Reported By- Bheem Shankar 

Published By- Ambuj Mishra