हरदोई (जनमत):- हरदोई में निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं।बैरियर पर वाहनों की जांच के साथ ही जिन लोगों से अशांति फैलने की संभावना है उनके ऊपर कार्यवाही की जा रही है।एसपी ने बताया कि निकाय क्षेत्र के रहने वाले ऐसे लोगों को पुलिस ने चिन्हित किया है जिनसे अशांति फैलने की संभावना है एसपी ने बताया कि शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए पुलिस ने अब तक बड़ी कार्यवाही की है और लगातार निगहबानी कर रही है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस की तैयारियों की रोजाना समीक्षा की जा रही है।कहाकि जिन लोगों से शांति भंग की आशंका है उन पर तो पुलिस ने कार्यवाही की ही है।इसके साथ ही शहर क्षेत्र में जो निकाय क्षेत्र हैं उनमें 400 से ऊपर हिस्ट्रीशीटर भी पुलिस के रडार पर है और उनकी निगहबानी की जा रही है।पुलिस उनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।
एसपी ने बताया कि निकाय चुनाव के मद्देनजर 5 इनामिया भी गिरफ्तार हो चुके और जिले में 11 अपराधियों को जिला बदर किया गया है।इसके साथ ही 40 लोग एनबीडब्ल्यू में जेल भेजे गए 20 पर गुंडा एक्ट लगा है और पूर्व के निकाय चुनाव में गड़बड़ी करने वाले 35 लोग इस बार भी पाबंद किये गए है।निकाय चुनाव को लेकर 55 सौ से अधिक पर 107/116 की कार्यवाई की गई है और 20 लोगों को अवैध असलहे व 127 को अवैध शराब सहित पकड़ा गया है।निकाय चुनाव को लेकर 3 हजार लीटर अवैध शराब भी पकड़ी 12 भट्ठियां नष्ट कराई गई इसके साथ ही 3 हजार 228 असलहे जमा कराए गए।एसपी ने बताया कि शहरों में सादे कपड़ों में पुलिस कर्मी है तैनात जो निगरानी कर रहे है।
Reported By:- Sunil Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey