पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में 42वीं पेंशन अदालत का हुआ आयोजन

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री की अध्यक्षता में 42वीं पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। इस पेंशन अदालत में कुल 123 भूतपूर्व कर्मचारियों/आश्रितों के प्रतिवेदन प्राप्त हुए जिनमें जॉंच के उपरांत सही पाए गए प्रतिवेदनों के निपटारे के फलस्वरुप भूतपूर्व कर्मचारियों/आश्रितों के पक्ष में कुल रूपया 30,67,472/-की धनराशि का भुगतान किया गया एवं 31 भूतपूर्व कर्मचारियों/आश्रितों के पक्ष में पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) जारी किए गए तथा 02 मामलों में संबंधित बैंक को सही भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया तथा 20 आवेदनों में दावा मान्य नहीं पाया गया।

मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 अग्निहोत्री ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल अपने सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कल्याण के प्रति सतत् जागरुक है एवं उनके समापक भुगतान को समय से कराने हेतु प्रतिबद्ध है। सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मियों को अन्तिम दिन समापक धनराशि का भुगतान करा दिया जाता है। उन्होने सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के प्रतिवेदनों पर सकारात्मक रूप से कार्य करने पर बल दिया।

वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, पेंशनर्स एवं आश्रितो का स्वागत करते हुए बताया कि रेल प्रशासन कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों के लाभार्थ आसामान्य, समापक भुगतान जैसे मृत्यु, स्वैच्छिक सेवानिवृत्त, चिकित्सा आधार पर अनुर्पयुक्तता आदि मामलों में प्रत्येक माह, घटना के तीन माह के अन्दर समस्त समापक भुगतान किये जाने की व्यवस्था का अनुपालन करता है।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(परिचालन) शिशिर सोमवंशी, नरमू यूनियन के मण्डल मंत्री अजय कुमार वर्मा, एससी.एसटी एसोसिएशन के मण्डल मंत्री रामप्रकाश, ओबीसी एसोसिएशन के मण्डल अध्यक्षसी.पी.वर्मा तथा बैंक व पोस्ट आफिस के अधिकारियों के साथ-साथ पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे। मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव ने प्रत्येक मामले की समीक्षा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक रत्नेश कुमार सिंह ने वहॉं उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Posted By:- Amitabh Chaubey