लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार की अध्यक्षता एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी/समन्वय मनोज कुमार तथा वरिष्ठ मण्डल वित प्रबन्धक डॉ0 आर.के.भारती की उपस्थिति में 44वीं पेंशन अदालत का आयोजन किया गया।
मण्डल रेल प्रबन्धक ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे का लखनऊ मण्डल अपने सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कल्याण के प्रति सतत् जागरुक है तथा सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मियों को समय से समापक भुगतान कराने हेतु प्रतिबद्ध है। इस पेंशन अदालत में कुल 106 भूतपूर्व कर्मचारियों/आश्रितों के प्रतिवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 19 भूतपूर्व कर्मचारियों/आश्रितों के पक्ष में पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) जारी किए गए एवं 15 मामलों में संबंधित बैंक को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया तथा 19 पेंशन संबंधी अन्य मामलों का निस्तारण किया गया।
शेष 27 मामलें पेंशन लाभ से संबंधित नही थे तथा प्राप्त 26 अन्य मामलों में रेलवे द्वारा आवेदनों की समीक्षा के उपरांत पेंशनरी लाभ देने के लिए भूतपूर्व कर्मचारियों/आश्रितों को अवगत कराया गया। पेंशन अदालत में जिन भूतपूर्व कर्मचारियों/आश्रितों के दावे जॉंच के उपरांत सही पाए गए, उन्हें निपटारे के फलस्वरूप कुल रु 35,13,486/-(पैंतीस लाख तेरह हजार चार सौ छियासी) की धनराशि का भुगतान किया गया।
इस अवसर पर मण्डल वित्त प्रबंधक/प्रथम डॉ0 अनूप एन, मण्डल वित्त प्रबंधक/द्वितीय उमेश कुमार, नरमू यूनियन के मण्डल मंत्री आर.एन.गर्ग, एस.सी.एस.टी. एवं ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा बैंक व पोस्ट आफिस के अधिकारियों के साथ-साथ पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी/समन्वय मनोज कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रत्येक मामले की समीक्षा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी ने वहॉं उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त जानकारी जन संपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|