कुशीनगर (जनमत):- कुशीनगर जिले के माघी मठिया में लगी आग में झुलसने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है| जिला प्रशासन ने 4 मासूम बच्चियों सहित 5 के मरने की पुष्टि की है| अज्ञात कारणों से दोपहर बाद लगी आग से 9 घर जलकर राख हो गये हैं| लाखों रुपये की क्षति का अनुमान है| पूरे माघी मठिया गांव में मातम पसरा हुआ है| 4 छोटी- छोटी बच्चियों और उनकी मां फातिमा की दर्दनाक मौत के बाद सबकी आंखों में आंसू हैं|
सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए मुआवजा का निर्देश दिया है| वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि जिला प्रशासन मौत के आंकड़ों को छुपा रहा है| इनका कहना है कि मरने वालों की संख्या 7 है। जिले के रामकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित माघी मठिया गांव में दोपहर बाद करीब 2 बजे अचानक आग लग गयी| शेर मोहम्मद के घर में अज्ञात कारणों से लगी आग तेज पछुआ हवा और भीषण गर्मी के कारण आग कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया| चल रही भीषण लू की वजह से अपनी 4 छोटी- छोटी बच्चियों के साथ घर में सो रही शेर मोहम्मद की पत्नी आग की लपटों में घिर गयी|
बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिलने के कारण चारों बच्चियों और फातिमा की आग में झुलसने से मौत हो गयी| शेर मोहम्मद के पिता सफीद व माता मोतीरानी सहित तीन बुरी तरह से झुलस गये| इनको संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है| ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगभग 2 घंटे बाद गांव में पहुंची| फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय से नहीं पहुंचने से आग की चपेट में आये घरों से कोई भी सामान बाहर नहीं निकाला जा सका|