डिफेंस एक्सपो में 50 हजार करोड़ के एमओयू हुए “साइन”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- राजधानी लखनऊ के वृंदावन में आयोजित डिफेंस एक्सपो 2020 में भारत के साथ दुनिया भर के अत्याधुनिक हथियारों और तकनीक का रोमांचकारी संगम  जारी है,  वहीँ बंधन कार्यक्रम के अंतर्गत  उत्तर प्रदेश सरकार के साथ यूपीडा के माध्यम से 50 हजार करोड़ के 23 एमओयू साइन किये गएँ हैं. जिससे तीन लाख नौजवानों को प्रत्यक्ष रूप से  रोजगार मिलेगा.  इस दौरान सीएम योगी ने बताया कि अकेले इस कार्यक्रम का स्टेट पार्टनर बनकर उत्तर प्रदेश ने देश और दुनिया के सामने नई संभावनाओं के बारे में अवगत कराया है. साथ ही बताया कि इस कार्यक्रम को बन्धन नाम देकर रक्षा मंत्रालय ने भावनात्मक जुड़ाव पैदा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावनाओं के अनुरूप रक्षा उत्पादन, शोध और इसके विकास को लेकर यह आयोजन हुआ है.

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि  उत्तर प्रदेश के साथ 23 एमओयू साइन करने वाले सभी उद्यमियों को उनका निवेश न केवल भारत के रक्षा अनुसंधान और उद्योग को आगे बढ़ाने में सहायता देगा बल्कि प्रदेश के विकास में भी बड़ा योगदान देगा. यहां कुल 71 एमओयू, 30 प्रोडक्ट लॉन्च और 6 बड़ी घोषणाएं हुई हैं. जिससे सौ से भी अधिक नए ‘बंधन’ हुए हैं. साथ ही बताया कि पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स, फॉरेन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स और अन्य प्राइवेट कम्पनीज के साथ इस डिफेंस एक्स्पो के दौरान कुल एग्रीमेंट की संख्या 200 के पार चली गई है. यहां एक इतिहास रचा गया है. जो अपने आप में बेमिसाल है.

Posted By :- Ankush Pal 

Correspondent, Janmat News.