हरदोई(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में चौथे चरण के चुनाव के लिए लिए स्पेशल ट्रेन से बीएसएफ और सीआरपीएफ के 5 कंपनी जवान हरदोई पहुंचे,हरदोई पहुंचने पर हरदोई पुलिस ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया,निष्पक्ष चुनाव कराने तथा अराजकतत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए इन सभी जवानों को ड्यूटी पर भेजा जाएगा।
विधानसभा चुनाव के लिए अर्द्धसैनिक बलों का आना शुरू हो गया है। निष्पक्ष और सुरक्षित तरीके से चुनाव को लेकर यहां जवान आने लगे हैं। रविवार को हरदोई स्टेशन पर चुनाव ड्यूटी स्पेशल ट्रेन से 5 कम्पनी जवान पहुंचे।
यहां उनके आने के बाद एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। एएसपी ने बताया कि विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत 5 कम्पनी बीएसफ और सीआरपीएफ जवान आये हैं,त्रिपुरा से चले ये जवानों को हरदोई स्टेशन पहुंचने पर बस से अलग-अलग जगहों पर उनकी ड्यूटी स्थलों पर भेजा जाएगा,हरदोई में चौथे चरण में 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।