गोरखपुर (जनमत):- लॉकडाउन की वजह से गैर प्रांतों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में अब तक लगभग 70 हज़ार यात्रियों को लेकर 52 श्रमिक स्पेशल ट्रेने आई चुकी है| यात्रियों के सुरक्षा में लगा जिला प्रशासन और रेलवे के कर्मचारीयों के साथ साथ अधिकारी भी इस तपती धूप में अपने जान की परवाह किये बिना लगे हुए है|
यात्रियों को थर्मल स्किनिंग कर उनका नाम पता नोट करने के बाद उनको भोजन पानी विस्कीट लाई भुजा दे कर उत्तर प्रदेश सरकार के बसों के माध्यम से फ्री में यात्रीयों को उनके गंतव्य तक पहुँचा रहे हैं। लॉकडॉउन में श्रमिकों के लिए रेल सेवा शुरू हुई जिस के बाद लगा तार श्रमिकों और इनका आना लगातार बढ़ता जा रहा है एक ट्रेन में 1500 से 1700 तक के श्रमिक प्रतिदिन आ रहे हैं।