अलीगढ़/जनमत/06 दिसम्बर 2024। उत्तर प्रदेश में अति संवेदनशील जिले में शुमार अलीगढ़ शहर में 6 दिसंबर के मद्देनज़र पुलिस द्वारा सभी धर्म के धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग करने के बाद जुम्में की नमाज को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा ऊपरकोट कोतवाली इलाके में चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात कर पैदल मार्च करते हुए ड्रोन कैमरों से कड़ी नजर रखी जा रही है।
दरअसल पूरा मामला ऊपरकोट कोतवाली इलाके का है। जहां 6 दिसंबर के मद्देनज़र पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा जामा मस्जिद और ऊपर के इलाके में भारी पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात की गई है। क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया कि शुक्रवार को 6 दिसंबर के दृष्टिगत रखते हुए उनके द्वारा पूर्व में ही पीस कमेटी की बैठक कर सभी धर्म के धर्म गुरुओं से वार्ता कर ली गई थी। पीस कमेटी की बैठक में सभी धर्म गुरुओं द्वारा पुलिस को आश्वासन दिया गया था कि कहीं भी किसी प्रकार का कोई इशू नहीं है। शांति व्यवस्था बनी रहेगी, लेकिन फिर भी सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरों सर्विलेंस से इलाके में नजर रखी जा रही है।
इसके साथ ही धार्मिक प्रतिष्ठानों के आसपास पुलिस फोर्स तैनात की गईं है। जबकि उनके द्वारा पुलिस फोर्स और पीएसी के साथ मिलकर पैदल मार्च करते हुए भ्रमण किया जा रहा है। वहीं उन्होंने लोगों से अपील की कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। किसी भी अफवाह और झूठे समाचार पर कोई भी प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है।
REPORTED BY AJAY KUMAR
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR