महराजगंज (जनमत):- भारत- नेपाल सीमा से सटे जनपद महराजगंज में सदर कोतवाली के बांसपार बैजौली गांव में 6 वर्षीय बच्चे के अपहरण से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अपहरण के बाद बच्चे के पिता और व्यापारी दीपक गुप्ता के घर पर एक पत्र फेंककर अपहरणकर्ताओं ने 50 लाख रूपये की फिरौती मांगी है। मामले को पुलिस ने पहले दबाने की कोशिश की लेकिन मीडिया में चर्चा हो जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर अपहृत पीयूष की बरामदगी के लिए चार टीमें लगा दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक फिरौती के लिए मासूम के अपहरण की सनसनीखेज वारदात सदर कोतवाली के बांसपार बैजौली गांव की है। यहाँ पीयूष गुप्ता नाम का मासूम 9 दिसंबर को घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान ही अज्ञात बाइक सवारों ने उसका अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद दीपक गुप्ता के घर पर एक चिठ्ठी फेंककर किडनेपर्स ने 50 लाख रूपये की फिरौती की मांग की है। किडनेपर्स द्वारा फेके गए लेटर में लिखा है कि इस घटना में उसके गांव का ही एक व्यक्ति अपहरणकर्ताओं का साथ दे रहा है। पीयूष के अपहरण की घटना के बाद से जहां पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है वहीं घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
(मासूम पीयूष गुप्ता की फ़ोटो)
एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि अपहरण के सभी पहलुओं की गम्भीरता से जांच की जा रही है। इसके अलावा पुलिस इस वारदात के पीछे किसी गांव के करीबी पर साजिश के तहत घटना को अंजाम देने के शक में भी काम कर रही है। 6 वर्षीय मासूम पीयूष को खोजने के लिए घर वालों ने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है। घर के लोग और मासूम के रिश्तेदार अपहृत पीयूष की फोटो सभी ग्रुपों में डालकर उसका पता लगाने की मार्मिक अपील कर रहे है।