शिक्षा विभाग  के 61 कर्मचारियों को नही मिला 29 माह का “वेतन”… 

UP Special News

बलरामपुर (जनमत):-  यूपी के बलरामपुर जिले के  शिक्षा विभाग में तैनात लगभग 61 चतुर्थ श्रेणी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को लगभग 29 माह का वेतन नही मिला जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर कर्मचारियों के पूछने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने गाल पर थप्पड़ मार के गाली देकर भगा दिया और कहा कि हाईकोर्ट नही सुप्रीम कोर्ट चले जाओ तब भी वेतन नही दूंगा.

वहीँ कर्मचारी लगभग 32 माह से राजकीय विद्यालय में कार्य कर रहें है और 3 माह का वेतन शुरू में मिला उसके बाद कर्मचारियों को वेतन नही दिया जा रहा है और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के बाबू के द्वारा रुपए की मांग की जा रही है की 6 लाख रुपए सब मिलकर दे दो सबका वेतन दे दिया जाएगा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा कर्मचारियों से दुर्व्यवहार किया जाता है.

REPORT- GULAM NABI…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..