लखनऊ (जनमत):- 65वें रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के ”बहुउद्देशीय हाल’’ लखनऊ में आयोजित रेल सप्ताह पुरस्कार-2020 के वितरण समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री ने विभिन्न विभागों के 155 रेल कर्मचारियों एवं 02 ग्रुप अवार्ड, जिसमें एरिया कंट्रोल (परिचालन), गोण्डा एवं ग्रुप अवार्ड इंजीनियररिंग गैंग, लखीमपुर को उनकी विशिष्ट एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिये प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में ट्रैकमैन, कांटावाला, गेटमैन, गार्ड, स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, निरीक्षक, गाड़ी नियंत्रक, सेक्शन इंजीनियर, सफाईवाला, तकनीशियन, चिकित्सा परिचारक, लेखा सहायक एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी सम्मिलित हैं| 65वें रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर 12 फरवरी, 2021 को गोरखपुर मुख्यालय में आयोजित रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह में लखनऊ मण्डल के 03 अधिकारियों एवं 13 कर्मचारियों को महाप्रबन्धक स्तर पर पुरस्कृत किया गया।
अपने सम्बोधन में मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री ने पुरस्कृत होने वाले सभी रेल कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के सामूहिक प्रयास से हमने अनेक उपलब्धिया हासिल की हैं । मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस मण्डल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रयासों से हम ऐसा करने में सक्षम है, तथा हम रेल संचलन के क्षेत्र में नयी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुये पूर्वोत्तर रेलवे को प्रगति की नयी ऊंचाइयों तक ले जायेंगे । पुरस्कार वितरण के पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस समारोह में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परि0) शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) राघवेन्द्र कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 संजय श्रीवास्तव समस्त शाखाधिकारी, मान्यता प्राप्त यूनियनों/एसोसिएशन के पदाधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार ने किया।
Posted By:- Amitabh Chaubey