हीट स्ट्रोक से जिले में अब तक 7 लोगों की मौत

UP Special News

गाजीपुर/जनमत। भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी है। गाजीपुर मे पारा 46 डिग्री के आसपास रहने से आसमान से आग के गोले बरस रहे है। ऐसे में गाजीपुर में हीट स्ट्रोक से अब तक 7 लोगों के मरने की खबर है। पिछ्ले दो दिनों में जिले में हीट स्ट्रोक के शिकार मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इस दौरान हीट स्ट्रोक से चुनाव ड्यूटी मे लगे 5 कर्मियों की भी हालत बिगड़ गयी। जिन्हे इलाज के लिये अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

भीषण गर्मी के चलते हीट स्ट्रोक के शिकार मरीजों की भारी भीड़ मेडिकल कालेज में आ रही है। ऐसे में इमर्जेंसी विभाग में लगातार हीट स्ट्रोक के शिकार मरीज आ रहे हैं। मेडिकल कालेज में डाक्टरों की टीम और मेडिकल स्टाफ अलर्ट मोड में है। इस मामले में मेडिकल कालेज के प्रिन्सिपल ने दावा किया है,कि इलाज के दौरान अभी तक किसी मरीज की मौत नही हुई है।

जबकि पहले से ही मृत 7 लोग अस्पताल लाये गये थे। उन्होने अस्पताल मे हीट स्ट्रोक के मरीजों के प्रयाप्त इलाज का दावा किया है,और लोगों को भीषण गर्मी में जरुरी एहतियात बरतने की सलाह भी दी है।

REPORTED BY – HASIN ANSARI

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR