मथुरा (जनमत) :- ब्रज में इस समय होली की धूम मची हुई है और आज रंग भरनी एकादशी पर वृंदावन के प्रमुख मंदिर बांके बिहारी में सुबह से ही भक्त और भगवान के बीच होली खेली जा रही है जिसके लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही बांके बिहारी के दरबार में पहुंच रहे है और जैसे ही आज सुबह बांके बिहारी का मंदिर खुला है दर्शन के बाद सेवायत गोस्वामी समाज ने पहले भगवान को रंग और गुलाल लगाया फिर भक्तो के ऊपर भी खूब जमकर रंग और गुलाल बरसाया जा रहा है ।क्यों की होली जब चल रही है तो बांके बिहारी के साथ होली कौन भक्त नहीं खेलना चाहता है ।इसी लिए भक्तो की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी है और यहां होली के रंगों से सराबोर होकर हर कोई अपने आप को भगवान के रंग से रंगकर होली का आनंद उठा रहे है ।
भक्तो के मुताबिक भगवान के साथ रंग खेलकर बहुत आनंद महसूस हो रहा है । आज रंग भरनी एकादशी से शुरू हुआ रंग और गुलाल लगातार होली तक चलेगा और रोजाना यहां भक्तो पर गुलाल ,साथ फूलों की होली टेसू के रंगों से बने रंग और जलेबी होली भी खेली जाती है और होली के रंगों से सराबोर होकर बांके बिहारी लाल की जय जय कार से पूरा माहौल गूँज उठता है.
REPORT- SAYYED JAHID…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..