बिजली के शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल में लगी “भीषण” आग…

UP Special News

फतेहपुर (जनमत) :- यूपी के फतेहपुर जिले में बिजली की शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई , आग की लपट इतनी भीषण थी की कुछ देर में ही खेतों में लगी गेहूं की लगभग 60 बीघा फसल जलकर राख हो गई, ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी, सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया , जिसके बाद ग्रामीणों की राहत की सांस ली। वहीं आग से हुई क्षति का आकलन करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने क्षति का आकलन कर किसानों को हर संभव सरकार से मदद दिलाने का आश्वाशन दिया है। घटना जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के तेदुली गांव की है ।

ग्रामीण ने बताया की बिजली की शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गई है जिससे लगभग 60 बीघा फसल गया है ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। वहीँ जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक गेहूं की फसल जो कि साठ बीघे में लगी हुई थी जलकर राख हो गयी.

REPORT- BHEEM  SHANKAR…

PUBLIHSED BY:- ANKUSH PAL…