पूर्व विधायक पर जमीन कब्जा कर मार्केट बनाने का “आरोप”…

UP Special News

शाहजहांपुर (जनमत) :-  उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर।की विधान सभा तिलहर के पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा पर फर्जी बैनामा कराकर अवैध कब्ज़ा कर बनाई गई मार्केट को कब्ज़ा मुक्त करानें के लिए जिलाधिकारी शाहजहांपुर को दिया गया प्रार्थना पत्र । प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने लिखा गया है, कि पूर्व विधायक रोशन वर्मा के बेटे सचिन वर्मा द्वारा दबंगई के चलते उसके धर्मकांटे एवं उसकी बनी दुकानों और पड़ी भूमि पर जेसीबी से ध्वस्त कर जबरदस्ती कब्जा करना बताया गया है, साथ ही यह अवगत कराया है, कि इससे पूर्व भी वह एसपी शाहजहांपुर एवं स्थानीय पुलिस को कई बार प्रार्थना पत्र दे चुका है, परंतु पूर्व विधायक के प्रभाव के चलते उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

जिसके चलते प्रार्थी के अत्यधिक नुकसान के साथ-साथ न्यायालय के आदेश की अवहेलना हो रही है। जहां तिलहर विधान सभा से पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा द्वारा थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम पतराजपुर में स्थित भूमि पर अवैध कब्जा कर मार्केट बना कर कब्ज़ा कर ली गई है, इतना ही नहीं उक्त भूमि को फर्जी बैनामा कराकर अपनें नाम दर्ज कराना बताया गया है। जिसका वाद शाहजहांपुर न्यायालय में विचाराधीन है, साथ ही उक्त भूमि पर स्टे ऑर्डर भी है, कि उक्त भूमि पर कोई भी निर्माण कार्य नहीं हो सकता है, लेकिन विधायक की दबंगई और राजनेतिक दबाव के चलते उक्त भूमि को अभी तक कब्ज़ा मुक्त नहीं कराया गया है।

वहीं पीड़ित का यह भी आरोप है, कि पूर्व में सत्ता का लाभ उठाते हुए प्रशासन और पुलिस को भ्रमित कर उक्त भूमि पर संपूर्ण अधिकार मानकर मेरी भूमि के मालिक बन गए हैं, जबकि इस विवादित जमीन का प्रकरण इस प्रकार है।पीड़ित के चाचा स्वर्गीय मोहम्मद अयूब खां पुत्र स्वर्गीय नन्हू खां निवासी निगोही की समस्त चल अचल संपत्ति जिसमें दुकानात मकान कृषि भूमि बंटवारे हेतु वाद संख्या 94/2009 न्यायालय एसीजेएम द्वितीय अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन शाहजहांपुर द्वारा वर्ष 2012 में निस्तारित कर दिया गया है, जिसमें सूफिया खानम पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद अयूब खां निवासी निगोही केवल 25% की मालिक थीं लेकिन सूफिया खानम ने पीड़ित के पिता स्वर्गीय मकसूद खां की की समस्त चल अचल संपत्ति की मालिक बनकर फर्जी बैनामा कर समस्त ज़मीन को विधायक रोशन लाल के बेटे के नाम दर्ज करा दी है, जिसके चलते न्यायलय ने सूफिया खानम के खिलाफ़ वारंट भी जारी कर रखा है, लेकिन विधायक की दबंगई के चलते पीड़ित की भूमि पर बनाये गए कॉम्प्लेक्स को प्रशासन अभी भी खाली नहीं करा पा रहा है।

REPORTED BY:- RAJEEV SHUKLA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…