मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर के मामले में 22 अगस्त को होगा “निर्णय”…

UP Special News

गाजीपुर (जनमत) :- यूपी के गाजीपुर से है।जहां माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर के मामले में आज एमपी/एमएलए कोर्ट में बहस पूरी हो गयी।एमपी/एमएलए कोर्ट 22 अगस्त को इस मामले में निर्णय दे सकती है।कोर्ट ने निर्णय के लिए केस फाइल की सुरक्षित कर लिया है,और 22 अगस्त को अगली तारीख तय की है।वर्ष 2009 में करंडा थाने में मुख्तार पर गैंगस्टर का केस दर्ज हुआ था।इस केस के गैंग चार्ट में कपिल देव सिंह हत्याकांड और मीर हसन पर हमले का मामला शामिल है।

आपको बता दे  कि पिछले 17 मई को मीर हसन पर हमले के मामले में मुख्तार अंसारी दोष मुक्त हो चुका है।जबकि वर्ष 2011 में कपिल देव सिंह हत्याकांड मामले में मुख्तार दोष मुक्त किया गया था माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर का मामला। इस मामले में गैंग चार्ट में शामिल है कपिल सिंह हत्याकांड और मीर हसन पर हमले का मामला। 17 मई को मीर हसन पर हमले के मामले में मुख्तार अंसारी दोष मुक्त हो चुका है ।

REPORT- HASEEN ANSARI… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..