सरकार की शुद्ध बुद्धि के लिए किया गया “महायज्ञ”…

UP Special News

गाजीपुर (जनमत) :- पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के द्वारा आज गाजीपुर के सरजू पांडे पार्क में एक दिवासीय महायज्ञ प्रांतीय अध्यक्ष रामलाल यादव के ने जीवीतृत्व में किया गया। यह महायज्ञ सरकार की शुद्ध बुद्धि के लिए किया गया। इस अवसर पर कर्मचारी नेताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए। और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अंतिम दम तक लड़ाई लड़ने की बात कही।

उनका कहना है कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का अधिकार होता है और रिटायर होने के बाद उनके बुढ़ापे का एक सहारा भी होता है। कर्मचारी अपना पूरा जीवन सरकार की और जनता की सेवा में व्यतीत करने के बाद उसे पेंशन से वर्जित किया जा रहा है। जो हमें गवारा नहीं है और इसके लिए हम अंतिम दम तक लड़ाई लड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने 10 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले रैली के लिए जनपद के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को आमंत्रित भी किया कि वह अपनी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर इस पुनीत कार्य में सहभागी बने।

REPORT- HASEEN ANSARI..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…