सोनौली (जनमत) :- लखनऊ के हजरतगंज के जैसे सोनौली में भी मुख्य मार्ग को एक ही रंग रूप देने की तैयारी है। इन रोड पर मकान-दुकान एक ही रंग में रंगे होंगे और दुकानों पर लगे बोर्ड भी एक ही रंग में। उक्त बाते सोनौली बार्डर पर निरीक्षण के लिए पहुंचे उप जिलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया है उन्होंने बताया जिला अधिकारी अनुनय झा के निर्देश पर जल्दी सोनौली बॉर्डर को एक सुंदर रूप देने का कार्य पूरा होगा.इसके लिए सभी दुकानों के नाम मोबाइल नंबर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा मुख्य मार्ग स्थित सभी दुकानें और मकान मालिकों के नाम मोबाइल नंबर और पता की सूची बनाई जा रही है.
डीएम की इस योजना के फलीभूत होने से पहले ही नगर के लोगों ने सवाल उठा दिए हैं। कहा एसडीएम साहब, यह अच्छी बात है कि सोनौली बार्डर से रोडवेज रोड के किनारे जो भी मकान व प्रतिष्ठान हैं, उन सब को एक कलर में रंगाया जाए और एक ही साइज के सभी बोर्ड लगाए जाएं। इन सब से पहले कस्बे की जाम और फुटपाथों का अतिक्रमण हटाया जाये. इस मौके पर हल्का लेखपाल विकी,नगर पालिका वरिष्ठ लिपिक संजय श्रीवास्तव,व्यापारी नेता सुभाष जायसवाल और भाजपा नेता प्रेम जायसवाल, सभासद अमीर आलम, पवन जायसवाल, सहित बड़ी संख्या में नगर की लोग मौजूद रहे.
REPORT- VIJAY CHAURASIYA…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..