लखनऊ(जनमत): बसपा सुप्रीमो द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन पर बयान जारी करने के बाद हमेशा की तरह दर्जा प्राप्त मंत्री ने उनपर पलटवार किया है। दर्जा प्राप्त मंत्री लालजी प्रसाद निर्मल ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर पलटवार करते हुए चुनौती देने के अंदाज में कहा है कि मायावती खुद कोई चुनाव नहीं जीत सकती है। उन्होंने कहा कि दम है तो मायावती उपचुनाव लड़कर दिखाए।
बता दे कि योगी सरकार में दर्जन प्राप्त मंत्री लालजी प्रसाद निर्मल बसपा सुप्रीमो द्वारा जारी किसी भी तरह के बयान पर यह त्वरित टिपण्णी करते है। पीएम मोदी द्वारा दिल्ली में बुलाई वन नेशन वन इलेक्शन मुद्दे की बैठक पर भी मायावती ने एक बयान जारी कर बैठक का विरोध किया था। साथ ही यह भी कहा था कि यह सोचना ही अलोकतांत्रिक है। मायावती ने जारी अपने बयान में यह भी कहा था कि अगर ईवीएम के मुद्दे पर पीएम मोदी ने बैठक बुलाई होती तो वह जरूर शरीक होती।
इसी बयान के बाद योगी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री लालजी प्रसाद निर्मल ने मायावती पर पलटवार किया और कहा कि मायावती को इतिहास में जनता दफ़न कर देगी। साथ ही निर्मल ने यह भी कहा कि मायावती दलितों की नेता नहीं बल्कि एक जाति विशेष की नेता बनकर रह गई है।