कौशांबी लोकसभा चुनाव में आया दिलचस्प “मोड़”…

UP Special News राजनीति

 

 

कौशांबी (जनमत) :- यूपी के   कौशांबी जनपद की तीन विधानसभा सिराथू, मंझनपुर, चायल और प्रतापगढ़ जनपद की दो विधानसभा कुंडा और बाबागंज पांच विधानसभा मिलकर एक लोकसभा कौशाम्बी बनी है। कुंडा विधानसभा और बाबागंज विधानसभा में राजा भईया का है खासा वर्चस्व 30 वर्षों से लगातार  है और राजा भईया कुंडा विधानसभा से विधायक चुने जाते  रहें हैं ।

जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंडा विधानसभा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भईया ने आज अपने पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक जिसमें राजा भईया ने अपने संबोधन में कहा की  आप लोग मतदान करने के लिए स्वतंत्र हैं। जिस भी दल के प्रत्याशी को चाहे उस दल के प्रत्याशी को अपना मत दे सकते हैं। हम किसी भी दल को समर्थन नहीं कर रहे हैं और ना ही किसी दल के प्रत्याशी की गारंटी ले रहे हैं। आप स्वतंत्र हैं अपने मत का प्रयोग जहां भी चाहें कर सकते हैं। इससे कौश्माबी में चुनावी सर्गारियाँ और तेजी से बढ़ गयी है. वहीँ इस बार कौशाम्बी में चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है.

REPORT- RAHUL BHATT…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…