हापुड़ (जनमत):- ख़बर उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से है जहाँ चमरी फाटक के पास वार्ड नं.6 में बने हरद्वारी नगर श्मशान घाट की हालत जर्जर देखने को मिली, जिसमें अंतिम क्रिया को बनाए गए टीन शेड, जगह जगह से चटका लैंटर, कभी भी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है |
वार्ड नं.6 के निवासियों का कहना है कि लगभग 15 साल से किसी भी निगम पार्षद ने श्मशान घाट की कोई सुध नहीं ली है, बरसात के दिनों में अंतिम क्रिया के लिए आने पर बहुत अधिक परेशानी उठानी पड़ती हैं | निगम पार्षद तो पार्षद, नगरपालिका के अधिकारी भी श्मशानघाट की कमियों को बताने पर अनसुना कर देते हैं | अंतिम क्रिया के लिए आए लोगों में से उमेंद्र शर्मा, यशपाल, प्रजापति, भूले राम, अरविंद शर्मा, संजय कोरी, जयपाल, संजय कोरी, महेश, सोनू ने बताया कि यहाँ अंतिम क्रिया को आए लोगों को बैठने के नाम पर चटके पड़े लैंटर जिसमें कोई पंखा तक नहीं है |
जिससे गर्मी की दहशत में बैठकर समय काटना पड़ता है, लोगों का मानना है कि जब तक कोई किसी तरह का हादसा नहीं होगा, पार्षद सहित नगर पालिका का कोई भी अधिकारी हमारी नहीं सुनेगा ।