टैक्टर और ट्रक की भिडंत से हुआ “बड़ा हादसा”…

UP Special News

औरैया (जनमत):-  यूपी के औरैया जिले के कोल्ड स्टोर से आलू लेकर आ रहे किसानों के टैक्टर एवं ट्रक की टक्कर 4 किसान घायल, 3 की हालत गंभीर एक महिला की हुई मौत महिला की नही हुई पहचान घायलों को एंबुलेंस की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कराया गया भर्ती हालत गंभीर देखते हुए सेफेई रिम्स के लिए किया रेफर औरैया बिशुना बेला मार्ग की घटना ।

जी हां मामला है ।औरैया बिधूना बेला मार्ग की जहां बेला थाना क्षेत्र के बांधामऊ के कन्नौज से बिधूना खरग पुर के किसान अपना आलू कन्नौज कोल्ड स्टोर से छुड़ा कर ला रहे थे तभी किसानों के टैक्टर और ट्रक में टक्कर हो गई जिससे टैक्टर के परखच्चे उड़ गए वही एक महिला पैदल जा रही थी बताई जा रही है।जिसकी ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई महिला की अभी तक पहचान नहीं हो सकी घटना की जानकारी मिलते ही बेला एवं बिधूना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलो को एंबुलेस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया गया जहां जिसमे चार किसान घायल हुए थे तीन की हालत गंभीर देखते हुए सेफाई रिम्स के लिए रेफर किया गया ।

REPORT- ARUN BAJPAYEE..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..