अयोध्या(जनमत):- अयोध्या जनपद के कोतवाली बीकापुर क्षेत्र में स्थित उत्तर प्रदेश बड़ौदा ग्रामीण बैंक शेरपुर पारा में फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है।यहाँ मामला बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के गंडई की रहने वाली हसरतुल निशा ने बैंक प्रशासन पर बगैर उसकी जानकारी के उसके खाते से बड़ी रकम निकालने का आरोप लगाया है।
शिकायत पत्र के अनुसार हसरतुल निशा ने कहा है कि उसके बचत खाता से 1 सितंबर को 22 मिनट में 95 बार में 1,000 की दर से 94 बार और एक बार मे 10 हजार के हिसाब से 1लाख 4 हजार रुपये निकाले गए हैं। पीड़िता को उसके धन राशि की निकासी की सूचना उसे सोमवार को तब लगी जब वह बैंक में जरूरी काम से पैसा निकालने के लिए गई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ना तो उसके बचत खाते पर कोई एटीएम है और ना ही उसके इस खाते पर किसी प्रकार की ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा भी उपलब्ध है।
बैंक प्रशासन पर फर्जीवाड़ा में शामिल होने का शक पैदा हो गया है। हालांकि बैंक प्रशासन पीड़िता को कोई सटीक जवाब नहीं दे पा रहा है जबकि पीड़िता द्वारा बैंक की स्टेटमेंट निकलवाने के बाद फर्जीवाड़े का यह तथ्य सामने आया है अब पीड़िता न्याय पाने के लिए बैंक व पुलिस स्टेशन का चक्कर काट रही है मगर उसकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है।