नायब तहसीलदार के वाहन से बाईक सवार की हुई मौत, मृतक के शरीर को 30 किमी तक घसीटता रहा वाहन, FIR दर्ज

UP Special News

बहराइच/जनमत/20 दिसम्बर 2024। जनपद बहराइच में राजस्व विभाग के अधिकारी की गाड़ी ने बाईक सवार युवक को टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही बाईक सवार की मौत हो गई। बाईक सवार का शव गाड़ी में फँस गया और तकरीबन 30 किलोमीटर तक घिसटता रहा। जब सरकारी गाड़ी नानपारा तहसील परिसर पहुँची तब युवक के शव को गाड़ी से निकाला जा सका।

बतादें कि मृतक नरेंद्र हालदार लखीमपुर से अपने घर पयागपुर जा रहा था। इसी बीच चौपाल सागर के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसा घने कोहरे की वजह से होना बताया जा रहा है। थाना रामगांव क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर हुए इस दुर्घटना ने सभी को झकझोर दिया है। हालांकि घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्यवाई का निर्देश दिया है। शासन के निर्देश पर नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी को निलंबित कर दिया गया है। जबकि वाहन ड्राइवर मेराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

REPORTED BY RIZWAN KHAN

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR