अलीगढ (जनमत):- अलीगढ़ जिले को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाने के लिए नगर निगम अब तक करोड़ों रुपये से ज्यादा खर्च कर चुका है। लेकिन इस सबके बावजूद भी शहर के लोगों को आवारा जानवरों से छुटकारा नहीं मिल रहा है। इसी कड़ी में अलीगढ़ के जीवनगढ़ से हैरान करने वाली एक घटना सामने आई है। जहा एक सात साल की बच्ची रेशमा पर आवारा कुत्तों का झुंड टूट पड़ा। इस हमले में बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गई। बताया जाता है की रेशमा दुकान से सामान लेने जा रही थी और रास्ते में एक सड़क सुनसान थी, इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया …. नुकीले दाँतों से ये कुत्तें मसूम के कपड़ों को लगातार नोच रहें थें और बच्ची अपने आप को बचाने का लगातार प्रयास कर रही थी. हालाँकि यह घटना पास में लगें सीसीटीवी में कैद हो गई।वहीँ सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर देखा जा सकता है कि बच्ची खुद को बचाने के लिए प्रयास कर रही थी और कुत्तों ने उसे जमीन पर गिरा कर खीच लिया और घसीटने लगे। इस दौरान कुत्तों की लगातार संख्या बढ़ती ही जा रही थी. वहीँ गनीमत रही कि बच्ची की चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने मौके पर पहुचकर उसे बचा लिया हालाँकि तब तक बच्ची चोटिल हो चुकी थी.
जिसके बाद मासूम को उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे उपचार करने के बाद घर भेज दिया । वही बकौल पार्षद इन आवारा कुत्तों को पकड़वाने के लिए कई बार नगर निगम के नगर आयुक्त से विनती कर चुके हैं। लेकिन स्मार्ट सिटी होने के बावजूद भी नगर निगम की तरफ से इसपर कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे पहले भी इन आवारा कुत्तों ने एक बच्चे पर हमला कर दिया था। जिस हमले वह बच्चा बुरी तरह से घायल हुआ था। हालाँकि सहायक नगर आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि केला नगर पत्थर वाली गली में एक बच्ची पर आवारा कुत्तों द्वारा हमला करने का प्रकरण संज्ञान में आया है इस इलाके में नगर निगम एक विशेष अभियान चलाकर आवारा कुत्तों को पकड़ने का काम किया जा रहा है. इस दौरान सहायक नगर आयुक्त ने इलाके के लोगो से अपील की है कि गली-मोहल्ले के अंदर घूमने वाले इन आवारा कुत्तों को पकड़वाने में नगर निगम की टीम का सहयोग जरूर करें। जिससे भविष्य में ऐसी किसी घटना कि पुनरावृत्त न हो सकें .
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- AJAY KUMAR, ALIGARH.