शाहजहाँपुर (जनमत) :- यूपी के शाहजहाँपुर में मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया जहां सुविधा शुल्क 20000 नही देने पर एक डॉक्टर मरीज को मरता हुआ छोड़कर अपने कमरे में मोबाइल पर गेम खेलते हुए नजर आया यही नही जब भाजपा नेता राज कमल बाजपेयी ने डॉक्टर को उसकी जिम्मेदारी का एहसास कराना चाहा तो डॉक्टर ने भाजपा नेता राज कमल बाजपेयी पर ही मुकदमा दर्ज करवा दिया मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजपा समर्थकों ने कोतवाली का घेराव कर डाला और जमकर नारे बाजी की मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने डॉक्टर पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया।
दरअसल मामला शाहजहाँपुर के मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर का है जहां 20 अक्टूबर को अंशुल अग्निहोत्री के सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत हुई अंशुल को उसकी मां और वहन ट्रामा सेंटर ले गयी जहां डॉक्टर करन गुप्ता ने अंशुल का वी पी आदि चेक किया उसके बाद डॉक्टर करन गुप्ता ने अंशुल की मां से 20000 रुपये की डिमांड की 2000 रुपये अंशुल की माँ ने तत्काल दे दिए लेकिन बेरहम डॉक्टर तो दया नही आई डॉक्टर बोला पूरे पैसे का इंतजाम कीजिये वर्ना आपका बेटा मर जाएगा हार्ट अटैक भी हो सकता है।
तभी रात करीब 12 बजे अंशुल की माँ ने भाजपा नेता राज कमल बाजपेयी को फोन किया और मदद की गुहार लगाई राज कमल बाजपेयी आधी रात को ट्रामा सेंटर गए और वहां पर डॉक्टर को मोबाइल गेम खेलते हुए पाया इस पर भाजपा नेता ने डॉक्टर को जमकर लताड़ा डॉक्टर ड्यूटी छोड़कर पुलिस चौकी में जाकर बैठ गया जिसका अंजाम यह भी भाजपा नेता पर 353,323,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज हो गया । उसके बाद भाजपा समर्थकों ने कोतवाली का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की मामले तो तूल पकड़ता देख पुलिस ने मरीज अंशुल अग्निहोत्री की तरफ से लापरवाह डॉक्टर करन गुप्ता पर 386,387,व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 7/13 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया
REPORT- RAJEEV SHUKLA…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..