सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान पकड़ा गया “नकलची”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- यूपी में सिपाही भर्ती के लिए शुक्रवार से परीक्षाएं शुरू हो गईं। पहले दिन इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद एक नकलची पकड़ा गया।  एक नकलची इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ परीक्षा केंद्र में दाखिल हो गया। यह औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र के पुरवा ताला निवासी उपेंद्र सिंह है। परीक्षा के दौरान केंद्र व्यवस्थापक ने उपेंद्र सिंह को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

आपको बता दे कि लखनऊ में 81 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। इसके लिए 39062 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 10947 परीक्षार्थियों परीक्षा नहीं दी। 81 केंद्रों पर पहली पाली में 28115 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान प्रशासन परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है।

यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार खुद लखनऊ के गोमती नगर स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज में परीक्षा और सुरक्षा की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे। इसी के साथ ही प्रदेश में इस परीक्षा के मद्देनजर पुलिस ने  समय समय पर दौरे भी किये.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…