बेजुबान के लिए दिखाई दी एक परिवार की ममता

UP Special News

मथुरा (जनमत):-  उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में आज कल इंसान से इन्सान को इतनी सहानुभूति नहीं है जितनी आज एक परिवार की एक बेजुबान के लिए देखने को मिली है | दरअसल , मामला छाता तहसील के अकबरपुर गाँव का बताया जा रहा है जहाँ एक बेजुबान के लिए गिर्राज उर्फ गुलशन सेठ व उसके बीबी बच्चे एक डॉलर नाम के (लेब्रा) डॉगी के लिए खूब रोए है | सोमवार की सुबह उनका पालतू डॉगी मर गया अकबरपुर निवासी गुलशन सेठ ने बताया कि हमारा डॉगी हमारे घर में हमारे परिवार के सदस्यों में से ही एक था | हमने उसे कभी भी जानवर नहीं माना उसकी उम्र करीब साढ़े सत्रह वर्ष की थी |

जबकि कुत्ते की औसतन आयु लगभग दस वर्ष होती है | आगे उन्होंने बताया कि इसने मेरी और मेरे परिवार की सत्रह वर्षों तक सुरक्षा की और कई बार इसने मेरी जान बचाई इसलिए आज मुझे इसकी बहुत याद आ रही है क्योंकि आज यह हमारे बीच नहीं रहा आश्चर्य तो तब हुआ जब गुलशन ने उसका पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार किया और बकायदा शमशान घाट लेजाकर उसकी चिता को अग्नि दी। तथा उसकी अस्थियों को गंगा जी में प्रवाहित करने एवं हवन यज्ञ करने की भी बात कही। जिसमे अकबरपुर गांव के पूर्व प्रधान सहित और भी कई गाँव के दर्जनों सभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

Report By – Sayyed Jahid

Published By – Vishal Mishra