बलरामपुर (जनमत) -: यूपी के बलरामपुर जिले में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा शासन के मंशा के अनुरूप अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से हो रहे मादक पदार्थों की तस्करी की रोंकथाम हेतु जिले में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली जलवा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है 0.690 केजी अवैध कोकीन के साथ एक तस्कर महिला को गिरफ्तार किया है, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि थाना को जरवा पुलिस टीम के उ0नि0 रामकुमार वर्मा, का0 अनिरुद्ध मिश्रा , का0 मंजीत कुमार, का0 अफजल खान, म0का0 लक्ष्मी देवी की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मिली सूचना पर एक महिला को पियरा नाले के पास सड़क से गिरफ्तार किया है.
जो सड़क किनारे बैठी सवारी का इन्तजार कर रही है, वहीं पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पास एक बैग मिला है जिसमें नाजायज कोकीन प्राप्त हुआ। सूचना के आधार पर बताए गए स्थान पर पुलिस टीम के पहुंचने पर एक महिला जिसके हाथ में एक पिट्ठू बैग था बैठी मिली वहीं पुलिस के पूछने पर नाम पता उसने अपना दिल कुमारी विश्वकर्मा उर्फ विमला पत्नी स्व0 करमदन उर्फ राजेश बहादुर नि0 गुरुंग नाका गाँव पालिका बेला थाना गढ़वा जनपद डांग राष्ट्र नेपाल बताया है जिसके पास से तलाशी लेने पर 0.690 किग्रा0 (कुल 40 कैप्सूल) अवैध कोकीन बरामद किया गया है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹70000000 के आसपास है ।
हालांकि बरामदगी के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्ता के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 78/22 धारा 8/21 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधि0 पंजीकृत करके तस्कर महिला को न्यायालय रवाना किया गयाहै।वही पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तार कर्ता संयुक्त पुलिस टीम को 10,000 रु0 से पुरस्कृत किया गया है और आगे ऐसे ही कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया है।
REPORT- SAYYED JAHID…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..