बहराइच/जनमत। पिछले दो माह से जनपद बहराइच के मासी इलाके में आतंक मचाने वाला खूंखार भेड़िया आज वन विभाग और पुलिस की कड़ी मेहनत से पिंजरे में कैद हो गया है। नरभक्षी भेड़िया को वन विभाग की टीम ने पड़कर पिंजरे में कैद कर लिया है। अब इस भेड़िए को मेडिकल परीक्षण के बाद गोरखपुर चिड़ियाघर भेजने की तैयारी की जा रही है।
आपको बता दें कि मासी इलाके के तकरीबन 50 गांव में इन भेड़ियों का आतंक जारी रहा। इन नरभक्षी भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की एक्सपर्ट टीमें लगाई गई थी। वन विभाग द्वारा किए गए अथक प्रयास के बाद आज एक भेड़िया पिंजरे में कैद हुआ है। अब तक कुल चार भेड़िए पिजड़े में कैद कर लिए गए हैं। प्रमुख वन संरक्षक रेनू सिंह ने बताया कि वन विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जल्द ही बाकी भेड़ियां भी पकड़ लिए जाएंगे।
REPORTED BY – RIZWAN KHAN
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR