भदोही/जनमत 04 नवम्बर 2024। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठित अपराध के रीढ पर प्रहार की नीति के तहत- संगठित/पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
गैंगस्टर अपराधियों के अवैध सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के क्रम में व्यापक रूप से गांजा तस्करी में लिप्त गिरोह के विरुद्ध थाना ज्ञानपुर पर गैंगस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-49/2024 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट व वृद्धि धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट से सम्बंधित गैंग लीडर सर्वजीत उर्फ छोटेलाल बिंद पुत्र स्व0 अमरनाथ बिंद व गैंग के सक्रिय सदस्य लल्लू कुमार बिंद उर्फ इंद्रजीत पुत्र स्व0 अमरनाथ बिंद निवासीगण ग्राम दयाराम डेहरिया थाना गोपीगंज जनपद भदोही द्वारा गांजा तस्करी जैसे समाज विरोधी आपराधिक कृत्यों से अर्जित अवैध धन से ग्राम दयाराम डेहरिया के आ0नं0 102 व 105 के आंशिक भाग पर पक्का मकान (अनुमानित कीमत 02 करोड़ रुपए) का निर्माण कराया जा रहा है।
आपराधिक कृत्यों से अर्जित अवैध धन से निर्मित उक्त सम्पत्ति को श्रीमान् जिला मजिस्ट्रेट भदोही द्वारा अंतर्गत धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने के आदेश के क्रम में 02.11.2024 को उप जिला मजिस्ट्रेट ज्ञानपुर व क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा नियमानुसार जब्तीकरण की कार्यवाही की गई।
REPORTED BY – ANAND TIWARI
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR