बाढ़ से बचाव को लेकर जिला प्रशासन और आपदा विभाग की सयुक्त टीम ने किया मॉक ड्रिल

UP Special News

गोरखपुर/जनमत। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार, उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ एवं राहत आयुक्त कार्यालय के निर्देशानुसार बाढ़ से बचाव को लेकर रामघाट राप्ती नदी नौसढ़ पर प्रातः 10:00 बजे से मॉकड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, 26 की वाहिनी पीएसी, राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, पशुपालन, सिंचाई, लोक निर्माण, नगर निगम, पंचायती राज, सिविल डिफेंस, विद्युत आदि अन्य विभाग अपनी तैयारी का प्रदर्शन दिखाया।

जिसमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित निकालने, उन्हें चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराना, राहत शिविर में विस्थापित करना, समुचित व्यवस्थाएं प्रदान करना, सामुदायिक रसोई के माध्यम से गर्म पका भोजन वितरित करना, राहत खाद्यान्न सामग्री किट, डूबते हुए व्यक्ति को बचाना आदि अन्य गतिविधियों का किस तरह तत्काल निस्तारण किया जाए यह सब प्रदर्शन के माध्यम से बताया गया।

REPORTED BY – AJEET SINGH

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR