एटा/जनमत। जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के राई रोड पर एक स्कूली बैन का टायर फटने की वजह से हादसे की शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूली वैन में एक दर्जन नन्हे मुन्हे बच्चें सवार होकर अपने अपने घरों को वापस जा रहे थे। तभी अचानक वैन का टायर फटने से वैन पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़े दौड़े घटना स्थल पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद बैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला गया। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूली बच्चों को अलीगंज स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया। स्कूल वैन पलटने से पांच बच्चे घायल हो गए। जिसमे सात वर्षीय छात्र निशांत पुत्र पवन को गंम्भीर चोट लगी है । बच्चांे को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घायल बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि बच्चे अलीगंज स्थित तथागत मॉडल स्कूल में हर रोज की भांति पढ़ने आए हुए थे। बच्चों से भरी स्कूली वैन वीरपुर गांव जा रही थी तभी टायर फटने से राई रोड पर वैन पलट गई और हादसा हो गया। घटना में कई बच्चे घायल हुए हैं। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करने लाए हैं। कुछ बच्चों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर है। इलाज कराने पहुंचे बच्चों के परिजन सुरेंद्र ने बताया कि गाड़ी स्पीड में थी जिसकी वजह से पलट गई। अस्पताल में भर्ती घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद वापस घर भेज दिया गया।
Report by – Nand Kumar
Published by – Manoj kumar