आरक्षण को लेकर सुप्रीमकोर्ट के फैसले के खिलाफ आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा भारत बन्द के दौरान राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

UP Special News

बहराइच/जनमत। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा आज आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दिए गए एक फैसले के खिलाफ भारत बंद का आवाहन करते हुए बड़ा प्रदर्शन किया गया है। भारत बन्द के आवाहन का आज कई राजनीतिक पार्टियों ने भी समर्थन किया है और सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को बदलने की मांग करते हुए बड़ा प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 1 अगस्त को दिए गए फैसले में राज्य सरकारों कों एससीएसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर बनाने की अनुमति दी है। कोर्ट ने कहा है कि जिन्हें वास्तव में इसकी आवश्यकता है उन्हें आरक्षण में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। हालांकि भारत बंद का असर नही देखने को मिला लेकिन बसपा, भीम आर्मी एवं सपा सहित कई राजनीतिक पार्टियों के द्वारा बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया है।

REPORTED BY – RIZWAN KHAN

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR