गोरखपुर (जनमत) :- गोरखपुर के खोराबार के रायगंज में सोमवार रात हुए तिहरा हत्याकांड में छोटे बेटा अक्षय के बयान के बाद नया मोड़ आ गया है। बड़े भाई सुग्रीव के आने के बाद अक्षय ने बताया कि आलोक ने चार से पांच साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। उसका कहना है कि सोमवार शाम खेलकर जब आया तो पिता गामा ने कहा कि तुम साथ मत चलो। इसके बाद बहन प्रीति, पिता गामा और मां संजू एक साथ पैदल जा रहे थे और पीछे से मैं आ रहा था, रास्ते में कई लोग मार रहे थे, जिसके बाद मैं साइकिल लेकर भाग गया और चाचा को घटना की जानकारी दी। उधर, सपा प्रतिनिधि मंडल ने भी एसएसपी से मुलाकात कर इस प्रकरण की जांच की मांग की है। अक्षय ने अपने बड़े भाई सुग्रीव के साथ डीएम और एसएसपी से मुलाकात भी की है। मृत गामा के बेटे अक्षय ने बताया कि सोमवार रात में उसने आलोक के साथ चार से पांच अन्य लोगों को देखा था।
घटना देख मैं डर गया और रास्ता बदलकर दूसरे रास्ते से चाचा रामा के घर पहुंचा। वहां जाकर पूरी बात बताई कि चार से पांच लोग उसके घरवालों को मार रहे हैं। उसके बाद चाचा व उनका लड़का केशव वहां आए। तबतक हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। उसने बताया कि सभी लोग बाहरी थे। हालांकि, घटना के बाद अक्षय ने अपने दिए बयान में ऐसा कुछ नहीं बताया था। उससे पूछकर ही चचेरे भाई केशव ने सिर्फ आलोक पासवान को नामजद करते हुए केस दर्ज कराया था।
PUBLISHED BY: ANKUSH PAL…