देवरिया (जनमत):- देवरिया में एक मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आयी है जहाँ एक बुजुर्ग व्यक्ति जिला अस्पताल में इलाज कराने आया था| जहाँ जिला अस्पताल के इमरजेंसी में बुजुर्ग मरीज को वहाँ के स्टाफ ने पेशाब की नली लगा कर कहा कि आप ओपीडी में डॉक्टर से दिखा ले मरीज ओपीडी में पहुँच कर डॉक्टर से दिखाया मरीज को डॉक्टर ने देखकर कहा कि आप ब्लड जाँच करा ले मरीज नली लगाये फर्स पर घसीट घसीट कर जाँच केंद्र ढूढ रहा था जब मीडिया की नजर उस दिब्याग मरीज पर पड़ी तो मीडिया ने मरीज से बात की|
तो पीड़ित मरीज ने बताया कि मैं रुद्रपुर तहसील के माहिगंज गाँव से जिला अस्पताल में इलाज कराने आये है मैं जिला अस्पताल के इमरजेंसी में सुबह इलाज के लिये पहुँचा मेरे बाथरूम से ब्लड आ रहा था वहाँ के स्टाफ द्वारा हमसे 400 रुपये पेशाब की नली लगाने के नाम पर मागा गया लेकिन मैंने 200 रुपये दिये उसके बाद मैं ओपीडी में डॉ से दिखाने आये है डॉक्टर ने जाँच और दवा लिखा है उसी को लेने जा रहा हु मेरे साथ कोई नही है मैं अकेला ही यहाँ आया हूँ| वही इलाज करने वाले डॉक्टर ने कहा कि हमारे यहाँ इलाज कराने आये थे हमने जाँच लिखा है वह पैर से दिब्याग भी है| वही सीएमएस ने बताया कि यह प्रकरण मेरे संज्ञान में आया है इसकी जाँच करायी जा रही है कार्यवाही होगी|