‘आप’ आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़ी है’…

UP Special News

राजनीति (जनमत):- पीएम  नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। शुक्रवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज़ कसते हुए कहा, ‘देश जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया लेकिन बीते 10 वर्षों में चार करोड़ से भी अधिक गरीबों के घर का सपना पूरा किया है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले यही एक सपना था।’ दिल्ली की ‘आप’ सरकार पर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘दिल्ली में जो लोग राज्य सरकार में पिछले 10 सालों से हैं, उन्होंने यहां की स्कूली शिक्षा व्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचाया है। हालात ये हैं कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत जो पैसे भारत सरकार ने दिए आधे पैसे भी पढ़ाई के लिए खर्च नहीं कर पाए।’

उन्होंने दिल्ली सरकार पर कई घोटालों के आरोप लगाते हुए कहा, ‘शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, ग़रीबों के इलाज में घोटाला, प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला, भर्तियों में घोटाला। ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे। लेकिन ‘आप’ आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़ी है।’ इस सम्बन्ध में आम आदमी पार्टी के तरफ से मुख्यमंत्री आतिशी ने जवाब देते हुवे कहा है कि केंद्र सरकार काम बता दे जो उन्होंने दिल्ली के लिए पिछले दस सालो में किया है।

वहीं पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “एक तरफ़ आम आदमी पार्टी है, अरविंद केजरीवाल जी हैं, जो दिल्ली के लोगों को अच्छी शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था, बिजली पानी देना चाहते हैं। दूसरी तरफ़ भारतीय जनता पार्टी, जिसके पास चुनाव के लिए कोई एजेंडा ही नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी बताए 10 साल से केंद्र में उनकी सरकार है, लाखों करोड़ों का उनका बजट है। केंद्र सरकार एक काम बता दे जो उन्होंने दिल्ली के लोगों के लिए किया।’

REPORT- KAMLESH MANI BHATT… 

PUBLISHED BY: ANKUSH PAL…