फतेहपुर (जनमत):- फतेहपुर जिले के जहानाबाद कस्बे में संगठन को मजबूती से तैयार करने के लिए आये आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट पर हमला बोलते हुए कहा की सरकार देश विक्रेता बन गयी है आज बंदरगाह बिक रहा रेलवे बिक रही है , एयरपोर्ट बिक रही है , पावर ग्रिड कम्पनी बिक रही है , गेल बिक रही है , मैं यह पूछना चाहता हूँ की 70 सालों में जो बना साड़ी कम्पनी बेच डालोगे , रक्षा को लेकर बजट में कोई चर्चा नहीं है , एफडीआई जो है उसे 76 प्रतिशत तह पंहुचा दिया , जो गोपनीय क्षेत्र था उसे भी प्राइवेट के हाथों में दे दिया , देश की सुरक्षा के साथ बहुत बड़ा खतरा हो रहा है , यह लोग देश को चलाने लायक नहीं है , यह लोग देश के संविधान को नहीं मानते , मंदिर मस्जिद की राजनीत करते हैं , अब इन्हे करना चाहिए क्योंकि देश ऐसे नहीं चलेगा , यहाँ टारगेट करके लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है , गलत नीतियों पर जो बोलता है उसके ऊपर रासुका लगा दी जाती है.
वहीँ कैबिनेट मंत्री ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की दिल्ली के लालकिले पर चढ़कर झंडा लहराने वाला व्यक्ति देश के प्रधानमंत्री के साथ खड़ा हुआ है , वह व्यक्ति बीजेपी का कार्यकर्ता रहा साथ ही भाजपा सांसद सनी देओल का इलेक्शन एजेंट भी रहा है और अमित शाह जी के कमरे में बैठकर चर्चा कर रहा है , मैं पूछना चाहता हूँ की एनआईए ने मोदी जी , अमित शाह जी को 160 का सीआरपीसी में नोटिस भेजकर पूछताछ करने को बुलाया है की नहीं , बुलाएंगे की नहीं , दो महीने से किसान शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहा था और 26 जनवरी को ऐसा क्या हुआ की लोग लालकिले तक कैसे पहुँच गए , यह सब सुनियोजित तरीके से किया गया है , मेरा मानना है की एनआईए को इस मामले में ईमानदारी से जांच करनी चाहिए क्योंकि किसान अन्नदाता है , किसान अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है जिसने प्रधानमंत्री जी को वोट देकर प्रधानमंत्री बनाया , वहीँ उन्होंने यूपी के पंचायत चुनाव पर कहा की जिला पंचायत चुनाव के माध्यम से संगठन का निर्माण कर रहे हैं , पूरा संगठन चुनाव के माध्यम से गाँव गाँव तक पहुँच जाएगा , इसे हम नीव और बुनियाद के तौर पर तैयार कर रहे हैं।
Posted By:- Ankush Pal…
Reported By:- Bheem Shankar, Fatehpur.