हरदोई (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र के काशीपुर बहेरिया में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला के कोरोना होने की बात कहकर ऊपर थूंक दिया जिससे कि दोनो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें तीन लोग घायल हो गए।मामले में आठ लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
काशीपुर बहेरिया निवासी लज्जावती ने दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया है कि वह अपने दरवाजे पर बैठी थी उसी समय पड़ोसी शिवानी ने कोरोना का हवाला देकर थूंक दिया।लज्जावती के मुताबिक जब वह शिवानी के घरवालों को उलाहना देने लगी तो विपक्षी रामखेलावन , राजेश , सुशील , विजयपाल , केशनपाल , रामलखन ,भैयालाल ने लाठी डंडो से लैश होकर हमला बोल दिया जिसमें लज्जावती पिटाई से बेहोश होकर मौके पर ही मूर्च्छित हो गई थी।
लज्जावती को बचाने दौड़े पुत्र मुकेश पौत्र रवि भतीजे प्रमोद को भी पीट दिया जिससे कि चारों घायल हो गए और लज्जावती के घर का दरवाजा भी तोड़ दिया गया है।वायरल दोनो वीडियो में लाठी चलने का मामला प्रकाश में आया है।एएसपी अनिल कुमार यादव इस बताया कि तहरीर के आधार पर आठ लोगों के विरुद्ध मारपीट सहित बलवा का मामला दर्ज कर लिया गया है कार्यवाई की जा रही है।