कौशांबी(जनमत):- उत्तर प्रदेश के कौशांबी ज़िले में अफसरों ने ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ज़िला अधिकारी सुजीत कुमार के निर्देश पर एसडीएम, खनन अधिकारी और एआरटीओ द्वारा जांच अभियान चलाया गया। महेवाघाट और मंझनपुर थाना क्षेत्र में वाहनों को रोककर जांच की गई।
इस दौरान 22 अवैध बालू और गिट्टी लदे ओवरलोड वाहन मिले। जिसे सीज करने के बाद पुलिस को सौंपा दिया गया। जनपद की सड़कों पर ओवरलोड गिट्टी व बालू से ओवरलोड वाहन फर्राटा भर रहे हैं। इससे सड़कें तो क्षतिग्रस्त हो ही रही हैं। साथ ही हादसों में भी इजाफा हो रहा है। इसी को देखते हुआ एसडीएम मंझनपुर, एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल और खनन अधिकारी की सयुक्त टीम ने पुलिस फोर्स के साथ महेवाघाट थाना क्षेत्र और मंझनपुर में जांच किया।
खनन अधिकारी ने बताया कि अभियान चला कर महेवाघाट थाना अंतर्गत 10 गाड़ी पकड़ी गई है, और मंझनपुर थाना अंतर्गत 12 गाड़ी पकड़ी गई है। जिसको सिजिंग की कार्यवाही करते हुए विभिन्न थानों में दाखिल किया गया है इससे जनपद का राजस्व भी बढ़ेगा।