मेरठ (जनमत) :- यूपी के मेरठ में काली नदी के सफाई अभियान को लेकर डीएम लगातार प्रयास कर रहे हैं वही सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनता से भी आग्रह किया जा रहा है कि सफाई में सहयोग करें वही आज फिल्मी दुनिया के सुपरस्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी मेरठ पहुंचकर वृक्षारोपण कर लोगों के लिए हरियाली जीवन की सौगात दे रहे हैं.
वहीं डीएम ने बताया कि लगातार सफाई के साथ-साथ वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए मेरठ के अंदर आने की जगहों पर कार्य किया जा रहा है महिला अधिकारी के बालाजी का कहना है कि वृक्षारोपण को लेकर आम जनता से भी निवेदन किया जा रहा है कि सफाई काली नदी के परम आवश्यक है उसी में आम जनता का सपोर्ट करती है तो कहीं ना कहीं यह कार्य सफल होगा वही वृक्ष रोपण को लेकर भी मेरठ के अंदर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं मुख्यमंत्री का आदेश है कि उत्तर प्रदेश के अंदर 30 हजार वृक्ष रोपण किया जा सके जिससे कि जनता के लिए होने वाली ऑक्सीजन की समस्या से कहीं ना कहीं राहत मिल सके.
देश की बात की जाए तो लोगों के लिए ऑक्सीजन की बहुत बड़ी समस्या देखने को मिल रही है वही सफाई को लेकर भी लोग जागरुक नहीं हो रहे हैं काली नदी में गंदगी के कारण बीमारियों का जमावड़ा होने लगा है उसी को देखते हुए जिला अधिकारी के बालाजी ने कहा है कि साफ-सफाई परम आवश्यक है उसी के साथ बनाने के लिए आम जनता से निवेदन किया जा रहा है.साथ ही डीएम के बालाजी का कहना है कि मुख्यमंत्री के आदेश को साकार बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है उसी के चलते जनता से भी आग्रह किया जा रहा है कि इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन की मदद करें साथी साफ सफाई में भी आम जनता सहयोग कर रही है काली नदी की सफाई को लेकर विशेष अभियान पिछले कई दिन से चलाया जा रहा है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…