अपर मुख्य सचिव “श्रम” ने शहीद के परिजनों से की “मुलाक़ात”…

UP Special News

झाँसी (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले के ग्राम भोजला तहसील में ग्राम बिकरू थाना चौबेपुर कानपुर में हुई बदमाशों से मुठभेड़ में शहीद पुलिस आरक्षी सुल्तान सिंह की पत्नी और परिवार से मिलने अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेश चन्द्र पहुंचे और  शहीद के परिवार को सांवत्ना दी। इस दौरान शहीद के पत्नी से बात की और ढांढस बंधाया।

इस दौरान बताया कि इस दुख की घड़ी में शासन और प्रशासन आपके साथ है। परिवार की कुशलक्षेम की जानकारी के दौरान शहीद की धर्मपत्नी  ने शिक्षा विभाग में नौकरी करने की इच्छा जाहिर की और घर के पास सड़क बनाए जाने और गाँव में पति के नाम शहीद द्वार बनाए जाने की इच्छा व्यक्त की। जिस पर अपर मुख्य सचिव ने उक्त के संबंध में जिलाधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस दौरान अपर मुख्या सचिव सुरेश चंद्रा ने बताया कि शहीद की पत्नी ने शिक्षा विभाग में नौकरी करने की मंशा व्यक्त की है। जल्द ही समस्त कार्रवाई करते हुए उन्हें शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाई जाएगी। साथ ही कि सड़क बनाए जाने और गांव में शहीद द्वार बनाए जाने की भी उनकी इच्छा को जल्द पूरा किया जाएगा।
इस मौके पर जिलाधिकारी …. एसएसपी……, नगर मजिस्ट्रेट  सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.