अपर मंडल रेल प्रबंधक ने सरंक्षा सेमिनार का किया आयोजन

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले गोण्डा में गोण्डा जंक्शन स्थित सेफ्टी कैंम्प कार्यालय के सभागार में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री प्रवीण पाण्डेय की अध्यक्षता में गाड़ियों के संचालन में लोको पायलटों के परिवार की भूमिका एवं उनकी समस्याओं के दृष्टिगत लोको पायलटों के परिवारीजनों के साथ  सरंक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया । इस सेमिनार में परिवारों ने भाग लेते हुए ट्रेन संचालन में लोको पायलटों के परिवारों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक महोदय को अपनी समस्याओं के बारे में बताया ।

सेमिनार के दौरान लगभग 35 परिवारो ने भाग लिया, तथा उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को अपनी पारिवारिक, रेलवे आवास के अनुरक्षण सम्बन्धी, वेतन निर्धारण, पदोन्निति एवं वरीयता निर्धारण सम्बन्धी समस्याओं से के बारे में बताया।  सेमिनार को सम्बोधित करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने सभी उपस्थितजनों की समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया एवं सम्बंधित शाखाधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया । उन्होंने सुरक्षित ट्रेन संचालन तथा संरक्षा में योगदान हेतु परिवारो की भूमिका प्रकाश डाला।

संरक्षित ट्रेन संचालन हेतु रनिंग कर्मचारियों को अपने घरों में तथा रनिंग रूम में पूर्ण विश्राम एवं नशे की प्रवृत्ति व मोबाइल के अत्याधिक प्रयोग से दूर रहने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/गोण्डा डॉ0 डी.के.मोरे ,वरिष्ठ मण्डल यात्रिक इंजीनियर (डीजल शेड)/गोण्डा ओंकार सिंह , वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार, वरिष्ठ मण्डल यात्रिक इंजीनियर (ओ.एण्ड.एफ) सुधीर सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (।।।) विपिन यादव, मण्डल परिचालन प्रबंधक(कोचिंग) डॉ॰ शिल्पी कनौजिया व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे ।

Posted By:- Amitabh Chaubey