लखनऊ(जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक अमित कुमार अग्रवाल ने मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर ए0के गुप्ता, मुख्य सामग्री प्रबन्धक चंद्रपाल एवं लखनऊ मंडल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/ प्रशासन राघवेन्द्र कुमार तथा शाखाधिकारियों के साथ गोण्डा स्थित ’लोको शेड’ का निरीक्षण किया।
अपने निरीक्षण के दौरान अपर महाप्रबन्धक ने सर्वप्रथम ओवरहालिंग अनुभाग, बोगी अनुभाग, विद्युत रनिंग शेड के इंफ्रास्ट्रक्चर व उक्त अनुभागों में लोको के रखरखाव तथा शेड्यूल अनुरक्षण कार्य का जायजा लिया । अपर महाप्रबंधक ने लोको अनुरक्षण के दौरान पालन किये जाने वाले सुरक्षा मानकों तथा मशीनों की तकनीकी बारीकियों पर संबंधित अधिकारियों व सुपरवाइजरों से जानकारी ली।
इसके पश्चात गोंडा लोको शेड में नव निर्मित पैन्टोग्राफ टेस्ट बेंच व नव निर्मित वीसीबी (वैक्यूम सर्किट ब्रेकर) टेस्ट रूम का फीता काट कर उदघाटन किया । अग्रवाल ने लोको शेड में शेष पिट लाइनों के विद्युतीकरण कार्य एवं लोको अनुरक्षण में लगने वाले विभिन्न उपकरणों की निरंतर मानिटरिंग पर बल दिया । उन्होंने निर्देश दिया कि, किए जाने वाले व्यय की समुचित मॉनिटरिंग करें तथा आवश्यकता के अनुरूप ही अनुरक्षण उपकरणों का भण्डारण किया जाये।
इसके पश्चात वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरएस कार्यालय, सभागार में अपर महाप्रबन्धक महोदय ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरएस ने पावर प्वाइंट के माध्यम से ’लोको शेड’ की आधारभूत संरचना, अनुरक्षण कार्य पद्धति एवं भण्डारण तथा कर्मचारियों की बीओएस स्थिति से अपर महाप्रबन्धक को अवगत कराया । बैठक को संबोधित करते हुए अपर महाप्रबन्धक महोदय ने कहा कि संरक्षा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए रेल संचालन एवं प्रशासनिक कार्यो का दायित्व गम्भीरता से पूरा करने की आवश्यकता है।
उन्होंने लोको अनुरक्षण के दौरान विशेष निगरानी तथा भविष्य की कार्य योजनाओं को जल्द पूरा किये जाने पर ज़ोर दिया। इसके अतिरिक्त रेल कर्मचारी कल्याण की दिशा में कर्मचारियों की वरीयता सूची, ट्रेड टेस्ट, पदोन्नति व चयन प्रक्रिया हेतु कैलेण्डर बनाकर कार्य किये जाने का निर्देश दिया । इसके पश्चात अपर महाप्रबंधक महोदय ने एनई रेलवे मज़दूर यूनियन एवम ओबीसी/एससीएसटी एसोसिएशन तथा पीआरएसएस के पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी/समन्वय, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (तृतीय) , उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण, मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, क्षेत्रीय प्रबन्धक/गोण्डा, सामग्री प्रबंधक/गोण्डा, सहायक सुरक्षा आयुक्त व अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|