लखनऊ(जनमत):- अपर महाप्रबन्धक, पूर्वात्तर रेलवे अमित कुमार अग्रवाल ने मंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित वर्चुअल संरक्षा बैठक में गोरखपुर मुख्यालय एवं लखनऊ, वाराणसी एवं इज्ज़तनगर मंडलों के अधिकारियों के रेल संरक्षा एवं सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं तथा नियमित संरक्षा निरीक्षण की समीक्षा की।
बैठक में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी चंदन अधिकारी, अपर मंडल रेल प्रबन्धक/परिचालन शिशिर सोमवंशी, अपर मंडल रेल प्रबन्धक/इंफ्रा संजय यादव, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/सा0 एवं अपर मंडल रेल प्रबन्धक/वाराणसी, अपर मंडल रेल प्रबन्धक/इज्ज़तनगर तथा तीनों मंडलों के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए अपर महाप्रबन्धक अग्रवाल ने अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से गाड़ियों, स्टेशनों, समपारों एवं गेटों के निरीक्षण पर बल दिया तथा निरीक्षण के दौरान संरक्षा के सभी पहलुओं की गहनता से जांच एवं संरक्षा कमियों दूर करने का उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होने नियमित रूप से मण्डल के अधिकारियों द्वारा किये जाने वाले रात्रि पावदान निरीक्षण पर विशेष बल दिया।
Posted By:- Amitabh Chaubey