कन्नौज (जनमत) :- किसानों के रेल रोको आंदोलन को लेकर कन्नौज जिला प्रशासन अलर्ट है डीएम और एसपी ने खुद कन्नौज और गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बताते चलें कि जिस प्रकार से किसान संगठन ने रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी गई है रेल रोककर विरोध प्रदर्शन करने की बात कही गई है उसको लेकर जिला प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है कन्नौज के प्रमुख रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल की तैनाती की गई है इसके साथ ही साथ गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन पर भी फोर्स तैनात किया गया है.
जिससे किसान रेल यातायात को प्रभावित न कर सकें इसी क्रम में आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा एसपी प्रशांत वर्मा के साथ कन्नौज रेलवे स्टेशन और गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
PUBLISHED BY: ANKUSH PAL..
REPORT- ASHWANI PATHAK…