अयोध्या (जनमत):- रामनगरी अयोध्या में आज प्रशासन का बगैर बताए ही गरीबों के आशियाने को उजाड़ने पर सरयू नगर विकास समिति ने घोर निंदा की है साथ ही कानूनी लड़ाई लड़ने व गरीबों के आशियाने को उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ के माध्यम से हर्जाना सहित प्रशासन से दिलवाने के लिए हुंकार भरी.आपको बताते चलें कि रविवार को अयोध्या के चक्रतीर्थ क्षेत्र स्थित परिक्रमा मार्ग के ब्रह्म कुंड के पास भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे जिला प्रशासन ने बगैर किसी नोटिस के आम जनमानस के मकानों को एडीएम गोरेलाल शुक्ला कोतवाल राम जन्मभूमि के नेतृत्व में उजाड़ना शुरू कर दिया. जिसकी जानकारी होते ही गरीब असहाय लोगों के आशियाने उजाड़ने वाले प्रशासन के खिलाफ सरयू नगर विकास समिति के अध्यक्ष अवधेश सिंह के पास पहुंचे जहां उन्होंने मदद की गुहार लगाई.
इस दौरान पीड़ित रामनरेश का कहना है कि 40 सालो से हम लोग रह रहे हैं तो ऐसे में अगर प्रशासन बिना नोटिस दिए हम लोग का घर उजाड़ रही है तो हम सभी कहां जाएंगे. इसी दौरान दौरान सरयू नगर विकास सीमित के अध्यक्ष ने जहां पर गरीब असहाय लोग नजूल की जमीन पर रह रहे हैं वहां पर जाकर उस का मुआयना किया है सरयू नगर विकास समिति के अध्यक्ष ने गलत तरीके से हो रहे हैं कार्य को लेकर का घोर निंदा की है किसी गरीब को घर उजाड़ना या बहुत ही निंदनीय है उन्होंने कहा समिति हमेशा इन लोगों के साथ खड़ी रहेगी.और हम उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ के माध्यम से हर्जाना जिला प्रशासन से दिलवाने का ऐलान कर दिया।इस संबंध में घटनास्थल पर गरीब असहाय लोगों को न्याय दिलाने के लिए लोगों से सहयोग करने की अपील भी की है।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- AZAM KHAN, AYODHYA.