मैनपुरी (जनमत ) :- जनपद मैनपुरी के गांव पुसैना में अधिवक्ता गौरव दीक्षित का जमीनी विवाद गांव के ही एक व्यक्ति से न्यायालय में चल रहा था । जिसका निर्णय न्यायलय ने गौरव दीक्षित के पक्ष में दिया ,और न्यायालय ने राजस्व व् पुलिस प्रशाशन को जमीन पर कब्ज़ा दिलाने के लिए आदेशित किया था | मौके पर कब्ज़ा दिलाने गई टीम व् अधिवक्ता के साथ विपक्षी और उनके परिजनों ने ईट पत्थरो से प्रहार कर कब्ज़ा नहीं करने दिया |
वही हमले सूचना पर मौके पर पहुंचे लाइन चौकी प्रभारी आदित्य खोखर ने पीड़ित अधिबक्ता को ही थाने लाकर बैठा दिया | और विपक्ष के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसको लेकर जनपद के अलावा अन्य जनपदों के अधिबक्ता क्रमक अनशन पर बैठ गए और उनके समर्थन में राजनैतिक दल भी जुड़ गए है |
Reported By – Gaurav Pandey
Published By- Vishal Mishra